Advertisement

अपनी काली त्वचा को गोरा करें इन ख़ास गरेलू नुस्खो से, आज ही करे उपयोग

ब्यूटी टिप्स : आजकल के लोग भले ही अपनी बीमारी पर गोर नहीं करते ,लेकिन वो अपनी सुन्दरता को लेकर बड़े सतर्क रहते है I चाहे वो बच्चे हो या बूढ़े उन्हें अपनी सुन्दरता को बढ़ाने के उपाय करते है I और गर्मियों के मौसम में त्वचा जल्दी काली पड़ जाती है I जैसी की गर्दन,घुटने ,हाथ पैर जल्दी टेन हो जाते है I आज हम आपको बताएँगे कि अपनी काली त्वचा को गोरा कैसे करे I

आजकल लोग अपनी काली त्वचा को गोरा करने के लिए बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट अपनाते है I जो काफी महेंगे होते है ,जिनसे काली त्वचा को गोरा करने में ज्यादा मद्द नही मिलती है I ये कुछ ऐसे उपाय है जो आप घर बैठे सस्ते में करके अपनी काली त्वचा को गोरा कर देंगे I

पहला नुस्खा ( नीम्बू और शहद )

जैसा कि हम सभी जानते है कि नींबू में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है I जो हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है I जो हमारी त्वचा से दाग धब्बे को दूर करता है I सबसे पहले एक छोटा चम्मच निम्बू का रस लेकर उसमे एक छोटा चम्मच शहद को अच्छे से मिला कर अपनी त्वचा पर लगाये और 10 -15 मिनट तक रखे I और सूखने पर गुनगुने पानी से धो ले I

दूसरा नुस्खा ( गुलाब जल और एलोवेरा )

जैसा कि हमें पता है ,कि एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद होता है I इसमे भरपूर मात्र में विटामिन सी और ए पाया जाता है I जिससे हमारी त्वचा ग्लोइंग और खुबसूरत बनती है I और ये त्वचा को ठडक भी पहुचता है I इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चाकू से एलोवेरा का एक पत्ता काट ले और उसका गुद्दा निकाल ले उसमे एक चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह से मिला ले I उसके बाद इसे अपनी त्वचा पर लगा ले I और 2 मिनट बाद इसे सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले I

तीसरा नुस्खा ( हल्दी और दही का मिश्रण )

जैसा कि हमें पता है कि हल्दी में एंटी बेक्टेरियल प्रॉपर्टी होती है जो हमारी त्वचा को खुबसूरत बनाती है I इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक छोटा चम्मच हल्दी और एक छोटा चम्मच दही लेकर दोनों को अच्छे से मिला कर अपनी त्वचा पर लगा ले और इसके सूखने पर इसे धो ले I

Advertisement

Leave a Comment