Advertisement

लड़कियों के लिए खास 50MP का यह Infinix फोन, जल्दी करें कही हो न जाए देरी

बाज़ार में 5G फोन की रेस में एक और खिलाड़ी आ गया है । बता दें कि nfinix Zero 30 5G के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Zero 20 5G का स्थान लेगा, यह फोन MediaTek Helio G99 SoC और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने पहले हैंडसेट के डिज़ाइन का खुलासा किया था, और अब इसने Infinix Zero 30 5G के अन्य प्रमुख विशिष्टताओं की भी पुष्टि की है । जल्द ही इसका टीजर भी आ जाएगा ।

जानकारी के मुताबिक़ Infinix Zero 30 5G भारत में 2 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि इस फोन का सबसे हाइलाइटिंग फीचर 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है। इस तहर का सेगमेंट में पहली बार होने का दावा किया गया है। आइये आपको इसके खास फीचर्स के बारे में बताते है ।

Infinix Zero 30 5G दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन

डिस्प्ले 6.78-इंच घुमावदार 10-बिट AMOLED पैनल

360Hz की टच सैंपलिंग दर और 950 निट्स ब्राइटनेस

Infinix Zero 20 5G की मोटाई 7.98 मिमी

हैंडसेट को लीची जैसी लेदर फिनिश के साथ एक अतिरिक्त हरे रंग के वेरिएंट में मिलेगा

12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज

फोन के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 108-मेगापिक्सल सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेंसर

Infinix Zero 30 5G में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी

Advertisement