Advertisement

बालों को धोने के लिए करें इनका इस्तेमाल, शेम्पू से ज्यादा असरदायक है य

महिला हो या पुरुष दोनों की सुन्दरता में उनके बाल एक अहम भूमिका निभाते है I लंबे काले और घने बाल लगभग हर महिला को पसंद होते है। हम सभी की यह चाहत रहती है कि उनके बाल बहुत खूबसूरत और आकर्षक दिखे। लेकिन आज की जीवनशैली और प्रदूषण से बालों की वास्तविक सुंदरता ख़त्म होती जा रही है। बाल आजकल रूखे और बेजान से हो गये है जिसको लेकर सभी परेशान है। लेकिन आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आज आपको कुछ ऐसे उपाए बतायेगे जो आपके बालों को खुबसूरत बना देंगे I

बिजी लाइफ के चलते हम अपने बालों को पूरी तरह से केयर नहीं कर पाता है। जिसके कारण वे बालों से जुड़ी कई तरह की समस्या है का सामना करते हैं। जैसे बाल झड़ना, बालों का पतला होना ,कम ग्रोथ कई प्रकार की समस्या I इसको दूर करने क लिए हम कई महंगे सेम्पू प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का भी यूज करते है फिर भी कोई फरक नहीं पड़ता है I  इसका मुख्य कारण प्रदूषण और केमिकल युक्त चीजें इस्तेमाल करना है। लेकिन यह कुछ चीजे जो आप घर पर इस्तेमाल करके आसानी से अपने बालों को सुन्दर बना सकते है वो कुछ इस प्रकार है –

शैम्पू की जगह इन चीजो को करें इस्तेमाल, बाल बनेंगे सुन्दर

रीठा और शिकाकाई : रीठा और शिकाकाई को रात भर पानी में भिगोकर रखें। अगले दिन इसके पानी से अपने बालों को धो लें।

दही और निंबू : दही नींबू को अच्छी तरह से मिला ले और अपने पूरे बालों में लगा ले। फिर कुछ समय अपने बालों में लगाने के बाद धो ले। बता दें कि दही एक नेचुरल कंडीशनर का काम करती है। निंबू से हमारे बालों के स्कैल्प का पीएच बैलेंस रहता है।

आंवला का पेस्ट : आंवला का पेस्ट बनाकर इसे अपने पूरे बालों में लगा ले। कुछ समय के बाद जब यह थोड़ा सूखने लग जाये तो इसे धो ले। इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ उनमें साइन भी आ जाती है।

मुल्तानी मिट्टी : मुल्तानी मिट्टी को पानी के साथ पेस्ट बनाकर इसे अपने बालों की जड़ों में लगाए। कुछ समय बाद धो ले I ये हमारे बालों क लिए काफी फायदेमंद होता है I

ऐलोवेरा : ताजा एलोवेरा लें और उसका जेल को अपने पूरे बालों में लगा ले। कुछ समय बाद उसे पानी से अच्छी तरह से धो ले। यह हमारे बालों को न्यूट्रिएंट्स देने का काम करता है।

Advertisement