Advertisement

UKPSC के अभ्यार्थियों के लिए जरुरी खबर, स्थगित हुई परीक्षा,जानिए कारण

UKPSC उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायधीश परीक्षा 2022 की परीक्षा का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर है I आपको बता दें कि उतराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायधीश परीक्षा 2022 को स्थगित कर दिया है I परीक्षा आगामी 23 अगस्त को होनी थी जो स्थगित कर दी गई है I

इसकी जानकारी आयोग ने अपनी ओफिसियाल वेबसाइट पर एक नॉटिस जारी करते हुए दी I इसमें लिखा गया कि “उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायधीश परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा 23 अगस्त को होनी थी I

वहीं हाईकोर्ट नैनीताल में दायर रिट याचिका सं 229/2023(S /B ) के सम्बन्ध में निर्णय को आरक्षित रखा गया है I इसलिए उच्च न्यायालय द्वारा प्रश्नगत रिट याचिकाओं पर निर्णय पारित होने तक इस परीक्षा को स्थगित किया जाता है I

वहीं याचिकाओं पर निर्णय के बाद फिर से परीक्षा की तिथि निकाली जाएगी I जिसकी जानकारी UKPSC वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी I

https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/recruitment

Advertisement

Leave a Comment