Advertisement

पकिस्तान ने लगाया इन भारतीय टीवी शोज़ पर प्रतिबन्ध, अमिताभ बच्चन और सलमान का शो भी इसमें शामिल

भारत में आज के समय में मनोरंजन के लिए दर्शक फिल्मों से ज्यादा अब टीवी शो को देखना ज्यादा पसंद कर रहे है I दर्शकों में फिल्मों को लेकर जितना क्रेज है, उतना ही टीवी शो का भी है। खासकर महिलाओं और युवापीढ़ी इन टीवी कार्यक्रम को देखना ज्यादा पसंद करते है I दर्शको की रूचि को देख अब मेकर्स भी ऐसी कहानियां चुनते हैं, जिससे दर्शक आसानी से जुड़ सकें। लेकिन शायद आप सभी यह नही जानते हैं कि भारत के कई ऐसे शो हैं, जो पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं। जी हाँ आज हम आपको उन शो के बारे में बतायेंगे जिन्हें पाकिस्तान ने बैन कर दिया है।

सबसे पहले बात करते है भाईजान यानी सलमान खान का शो के बारे में जिसके लोग सबसे ज्यादा फैन है और वो है  ‘बिग बॉस’ । जिसे भारत के लोग पसंद करते है और  खूब देखा जाता है । इस शो की टीआरपी हमेशा नंबर वन पर रहती है। लेकिन आपको बता दें कि बिग बॉस शो पाकिस्तान में पूरी तरह से बैन है और ये शो पकिस्तान में प्रसारित नहीं होता है।

दूसरा शो जो भारत में मनोरंजन और कोमेडी का सबसे अच्छा कार्यक्रम है वो है छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ । इस शो मुख्य किरदार अंगूरी भाभी को दर्शक काफी पसंद करते हैं.। लेकिन कॉमेडी शो होने के बावजूद भी यह शो भी पाकिस्तान में  बैन है। आपको बता दें कि वहां के दर्शकों ने शो की सामग्री पर सवाल उठाए हैं जिसके बाद इसे देश में प्रसारित होने से रोक दिया है।

कलर्स का सबसे पोपुलर और दर्शको को बहुत ही पसंद आने वाला एकता कपूर का शो नागिन शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। जिसके अभी तक सभी सीजन काफी पसंद किए गये है ।मनोरंजन लिए यह शो बहुत ही बढ़िया है लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान ने इस शो पर बैन लगा दिया है। क्योंकि वह मानते है कि इस तरह का कंटेंट दर्शकों को गुमराह करने का काम करता है I

Advertisement