ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो आज हमारे सामने कई ऐसे नए नए कारों के मोडल मौजूद है कि अगर हम खरीदने के बारे में सोचे तो इतने ऑप्शन को देख कर कंफ्यूज हो जाते है I कभी किसी का मोडल पसंद आता है तो कभी किसी का फीचर्स I लेकिन कीमत हमेशा हमारे डिसीजन का अहम हिस्सा होता है I लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बतायेंगे जो आपको एक लाजवाब फीचर्स और कीमत के साथ उपलब्ध होगी I हम बात कर रहे है अमेरिका में छाये RAM CAR की I यह एक बेहतरीन कार है I जिसका चार्मिंग लुक और सुपर फीचर्स आपको इसका दीवाना बना डेगा I यह कार अमेरिका में बहुत प्रिय कारों में से एक है I
आज हम इस ram car के बारे में जानेंगे कि इसकी कीमत क्या होगी और इसे भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जायेगा I कार के फीचर्स इस प्रकार है –
पहला इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल
दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन
100 ps पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम
यात्रा के लिए आरामदायक
स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना
ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर
इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप
डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग
बात करें इसकी कीमत कि तो यह एक किफायती कीमत में आपको मिल जाएगी I आपको बता दें कि RAM कार की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है। जो लगभग 8 से 9 लाख रुपये ऑन रोड कीमत में आ सकती है।