Advertisement

TVS creon नई इलेक्ट्रोनिक स्कूटी होगी लॉन्च ,जानिए इसकी जबरदस्त रेंज और फीचर

TVS : आज के समय में जहाँ पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है I वहीं दूसरी तरफ इस महंगाई को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक बाइक की मांग भी बढ़ रही है I आज बाजारों में कई नई मोडल की बाइक और स्कूटी मौजूद है I वहीं इसी बीच tvs भी अपनी एक नई इलेक्ट्रोनिक स्कूटी पेश करने जा रहा है I क्योंकि बढती मांग को देखते हुए यह एक अच्छा अवसर है I इसकी मांग का मुख्य कारण इसका प्रति किलोमीटर का खर्चा बहुत कम आना है I चलिए आपको बताते है tvs के नए इलेक्ट्रोनिक स्कूटी के बारे में I

बता दें कि टीवीएस कंपनी जल्द ही अपने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। इसमें आपको कम चार्ज में ज्यादा रेंज और अच्छी टॉप स्पीड जैसे खास फीचर देखने को मिल जाएंगे। टीवीएस कंपनी इस स्कूटर को TVS Creon नाम के साथ भारतीय बाजार में पेश करने वाली है।

स्कूटर का डिजाइन बहुत ही अलग रखा गया है जो खासकर युवाओं को काफी पसंद आएगा I यही नही बल्कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 150 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। इस स्कूटर में लिथियम आयन की बैट्री कैपेसिटी 8.2kwh की होने वाली है जो मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर जो कि 12,000 वाट की बीएलडीसी तकनीक पर आधारित होने वाली है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है।

इसकी खूबियाँ देख सभी जानना चाहते है कि ये कब लॉन्च होगी I जानकारी के अनुसार अगस्त के आखिरी दिनों में यह पेश की जाएगी I साथ ही कंपनी के अनुसार यह भी बताया गया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1।20 लाख रुपये रखी गई है जो कि इसकी एक्स शोरूम प्राइस है।

Advertisement

Leave a Comment