Advertisement

जल्द ही लॉन्च होगी ROYAL ENFIELD की ये नई बाइक,जानिए नाम और रोमांचक फीचर्स

ROYAL ENFIELD एक ऐसी कंपनी की बाइक तैयार करता है जो सभी प्रकार के लोगो के लिए होती है I एक जानी मानी कंपनी के तौर पर इसके पास हर स्तिथि में परफेक्ट राइड देने वाली कई बाइक है I लंबी दूरी का बाइक से आनंद लेने वालो के लिए ROYAL ENFIELD ने एक नई बाइक का टीजर लॉन्च कर दिया है I नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नाम दिया गया है I बता दें कि कंपनी ने 15 सेकंड का एक छोटा टीज़र जारी किया है। लेकिन अभी तक इसकी कीमत और अनावरण की तारीख नहीं बताई है I जानकारी के मुताबिक़ यह 1 नवम्बर 2023 को आ रही है I

बात करें अगर इसके फीचर की तो इस बाइक में सबसे पहले लिक्विड-कूल्ड इंजन को शामिल किया गया है। वहीं टेस्टिंग के दौरान इस बाइक के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। जिसमे बाइक के सामने लगा यूएसडी फोर्क सवार को ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर आरामदायक सवारी प्रदान करेगा।

इसके साथ ही यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 411 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जाएगा। ये धांसू बाइक सड़क पर 40 bhp पावर के साथ आएगी। इसमें 6 रंग के ऑप्शन दिया जाएगा I इसकी आकर्षक 21 इंच के अलॉय व्हील से राइडर्स को ज्यादा प्रभावित करेगी। जानकारी के मुताबिक़ इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है। 

Advertisement

Leave a Comment