Advertisement

Redmi का शानदार टेबलेट हुआ वायरल, जाने लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशंस

आज के समय में बाजारों में स्मार्टफोन की भरमार है I सभी कंपनियां बाज़ार में एक दूसरे को टक्कर दे रही है I वहीं बात करें रेडमी कंपनी की तो आप सभी इसके बार में जानते होंगे Iredmi के स्मार्टफोन आज के समय में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। वहीं हाल ही में एक जानकारी लीक हुई है जिसमे रेडमी कंपनी के नए टैबलेट के बारे में जानकारी है I आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा एक शानदार टेबलेट को पेश किया जाना है जिसे Redmi Pad SE के नाम से पेश किया जा सकता है। लेकिन अभी तक कंपनी के द्वारा इस टेबलेट की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है वहीं सोशल मीडिया पर इस टैबलेट की कुछ जानकारी लीक हो चुकी है।

इस शानदार टैबलेट Redmi Pad SE अपनी लीक हुई इमेजेस और जानकारी के लिए काफी चर्चा में बना हुआ है। साथ ही लीक हुई जानकारी और इमेजेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैI

चलिए जानते है इस नए टेबलेट के फीचर और कीमत के बारे में I

11 इंच की एलसीडी डिस्पले

90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट,207 ppi पिक्चर डेंसिटी

4GB रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज

8mp  का रीयर कैमरा और 5mp  का फ्रंट कैमरा

8000 mAh की पावरफुल बैटरी

अगर बात की जाए कीमत कि तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस टेबलेट की कीमत ₹17200 रख सकती है। लीक हुई जानकारी के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है I ये कन्फर्म जानकारी नहीं है I

Advertisement