Advertisement

अपने घर के सूखे एलोवेरा को करे हरा भरा, जानिए क्या है नुस्खा

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो आज लगभग सभी घरों में आपको देखने को मिल जाएगा क्योंकि एलोवेरा एक ऐसा पौधे है जिसके कई फायदे है I एलोवेरा में औषधी तत्व तो होते ही है साथ ब्यूटी निखारने में भी काम आता है। लेकिन कई बार एलोवेरा का पौधा सही से पनप नही पता या सूखने लग जाता है I आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बतायेंगे जो आपके पौधे को फिर से हरा भरा कर देंगे I

अगर आपका एलोवेरा के पौधे को सूखने लग गये है तो यह जरूरी है कि इसे सबसे पहले धूप से बचाए, क्योंकि ज्यादा धूप में रहने के कारण पौधा सूखने लग जाता है। साथ ही यह भी ध्यान दें कि पौधे के आसपास कोई खरपतवार किसी भी प्रकार का घास न जमे। इन घास के कारण भी पौधे की वृद्धि सही से नहीं होती है।

कई बार एलोवेरा के पौधों में कीड़े मकोड़ों भी लग जाते है I  कीड़ों से बचाए  रखने के लिए पौधे के चारों तरफ गोबर की खाद डालें। इसे हफ्ते में कम से कम एक दिन जरुर डाले है। जिससे पौधे की वृद्धि और विकास अच्छी तरह से होगी।

Advertisement