Advertisement

बॉक्स ऑफिस में कैसा रहा ग़दर 2 का हाल,जानिए 2 दिन में कितना हुआ कलेक्शन

gadar 2 box office collection: सनी दोऔल की फिल्मों ने हमेशा अपने दर्शको का दिल जीता है I वह एक दमदार और दिग्गज अभिनेता की लिस्ट में शामिल है I

लेकिन उनकी एक फिल्म जो सभी के दिलो में हमेशा याद रही वो थी ग़दर I इस फिल्म की प्रेमकहानी और संघर्ष ने दर्शको का दिल ही जीत लिया था I इसके गाने आज भी सुपरहिट है I इसी कहानी को एक नया रूप और नई कहानी के साथ फिर सनी देओल ने फिर से जबरदस्त एंट्री की है I ग़दर 1 का सीक्वेंस ग़दर 2 रिलीस हो गई है जो बॉक्स ऑफिस में जमकर धमाल मचा रही है I

बता दे कि ग़दर 2 के साथ अक्षय कुमार की omg 2 भी मुकाबले में चल रही है I लेकिन सनी पाजी के दर्शको में ग़दर 2 को लेकर क्रेज़ बना हुआ है I वहीं रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस में 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया I वीकेंड के कारण भी फिल्म को ज्यादा फायदा हुआ I

ग़दर 2 ने दो दिन में 83.10 करोड़ का कलेक्शन किया है I आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की लागत 75 करोड़ बताई जा रही है और वही दो ही दिन में फिल्म ने लागत वसूल भी कर ली है I

लगातार बॉक्स ऑफिस में अपने जबरदस्त कलेक्शन के साथ दर्शको में क्रेज़ बढ़ता जा रहा है I वही थियेटर्स के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लटके दिख रहे है I जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ग़दर 2 अपने प्रतियोगी फिल्म को टक्कर देने की रेस में है I

यह भी पढ़े करतींक आर्यन ने क्या कहा गदर २ मूवी देख कर

Advertisement

Leave a Comment