Advertisement

सुपर माइलेज और कम कीमत में लॉन्च हुआ TVS की यह नया मोडल, जाने इसकी खूबियाँ

आज की भागदौड़ भारी ज़िन्दगी में सभी को अपनी स्पीड को भी बढ़ाना पड़ता है I ऐसे में सभी एक रेस का हिस्सा है I लेकिन जहा बात आती है रेस कि तो दिमाग में सबसे पहले याद आती है राइडर बाइक की I आज ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई बेहतरीन रायडिंग मौजूद है I फिर भी कई लोग ऐसे होते है जिनका बजट इतना नहीं होता कि वह इन महंगी बाइक को खरीद सके I इसी को ध्यान में रखते हुए tvs ने अपना एक नया मोडल लॉन्च किया है I जो कम बजट और सुपर मायलेज के साथ मिलेगी I

आपको बता दे कि TVS ने बाज़ार में बढती बेहतर प्रदर्शन वाली बाइक की मांग को देखते हुए TVS रेडर 125 को लॉन्च किया है I जिसका इंजन मजबूत 124.8 सीसी इंजन से लैस ये बाइक 11.2 बीएचपी का उल्लेखनीय पावर आउटपुट और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करती है।

बात करे अगर इसकी खूबियों कि जो इसे सभी से अलग बनाती है वो है 56.7 किमी/लीटर का प्रभावशाली माइलेज है जिससे आप एक लंबी सवारी का आनंद ले सकते है I इसके साथ ही 99 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी आपको नया अनुभव देगी I वहीं बाइक में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है I इसका वजन 123 किलोग्राम है। जिसमे विशाल 10-लीटर टैंक आपको एक बिना रुकावट वाली यात्रा सुनिश्चित करता है। अगर इसकी सीट की बात करे तो 780 मिमी की सीट आपको आरामदायक यात्रा करने में मदद करेगा I

अब आपको इसके कीमत और रंग को जानने कि उत्सुकता होगी I बता दे कि TVS Raider 125  टीवीएस रेडर 125 चार वेरिएंट में उपलब्ध है और नौ आकर्षक रंग विकल्प प्रदान करता है। जिसमे स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फ़ायरी येलो जैसे रंग शामिल है वहीं  5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है I जिसकी कीमत 1,05,391 रुपये एक्स-शोरूम है I

Advertisement

Leave a Comment